श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा शहर में स्थित है, ये वही स्थान है जहाँ पर भगवान श्री कृष्ण ने माता देवकी और वासुदेव जी के यहां अपने मामा राजा कंस की जेल की कोठरी में जन्म लिया था, आज भी इस मंदिर में हज़ारो भक्त हर रोज़ उनके दर्शन करने के लिए आते है।
भविष्यवाणी के अनुसार राजा कंस को डर था कि देवकी का अठवा पुत्र उसे मार देगा इसलिए उसने जेल में पहरेदारों को रखा था ताकि जब भी देवकी का आठवां पुत्र जन्म ले तो उसे पता चल जाये और वो उसे भी मार दे जिस तरह से उसने उनके 7 बच्चों को मर दिया था।
भगवान श्री कृष्ण विष्णु भगवान के आठवे अवतार थे, और जिस दिन उनका जन्म हुआ था उस दिन उनकी ऐसी लीला हुई कि जेल के सभी पहरेदार सो गए थे और श्री कृष्ण के पिता वासुदेव आधी रात को यमुना नदी पार कर के उनको गोकुल में माँ यशोदा के घर छोड़ कर आ गए थे ताकि वो जीवित रह सकें, उसके बाद श्री कृष्ण का लालन पोषण माँ यशोदा और नंदबाबा ने ही किया था।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir के अंदर जहाँ पर भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था वो जगह आज भी सुरक्षित है और इस जेल की कोठरी को देखने के लिए श्रद्धालु बड़ी दूर दूर से आते, मंदिर परिसर बेहद खूसूरत और एक पूज्य दार्शिनय स्थान के रूप में मथुरा शहर के बीच में बिराजमान है।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के अंदर क्या क्या है
Shri Krishna Janmabhoomi Mandir मंदिर परिसर काफी बड़ा और बेहत खूबसूरत है, मंदिर के अंदर थोड़ी बहुत दुकान हैं और छोटे छोटे मंदिर अथवा श्री कृष्ण के बचपन की लीलाओं के चित्रण अथवा पेंटिंग्स हैं।
गर्भगृह – श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के अंदर गर्भगृह मंदिर का मुख्य स्थान है जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ हुआ था वो जेल की कोठरी है जिसे देख कर भक्त भगवान का ध्यान करते है और अपना प्रेम उनके प्रति ज़ाहिर करते हैं।
मुख्य मंदिर– श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir के मुख्य मंदिर में भगवन श्री कृष्ण और राधा की मूर्ति है तथा पुरे मंदिर की दीवारों और उसकी छत पर भगवान श्री कृष्ण की लालाओं के चित्र अथवा पेंटिंग्स छपी हुई हैं जो भक्तो को बहुत आकर्षित करती हैं।
भागवत भवन– भगवत भवन मंदिर परिसर के अंदर ही एक विशेष स्थान हैं जहाँ हमेशा भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन भक्त उनके गीत गाते रहते हैं।
कीर्तन स्थान – श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir के अंदर एक कीर्तन स्थान है जहाँ पर बैठकर कृष्ण भक्त भगवान की महिमा का गुणगान करते हैं और उनके नाम का जप करते हुए उनके नाम का कीर्तन करते हैं।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन का समय
श्री कृष्ण जन्मभूमि Shri Krishna Janmabhoomi Mandir मंदिर का समय मौसम के हिसाब से बदलता रहता है सर्दी अवं गर्मियों के मौसम का समय कुछ इस प्रकार है।
सर्दियों का समय – सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक, अथवा शाम 4 बजे से रात 9:30 बजे तक ।
गर्मियों का समय – सुबह 5:30 से दोपहर 12 बजे तक अथवा दोपहर 3 बजे से रात 8:30 बजे तक ।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में जाने से पहले क्या ध्यान रखें?
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir में जाने से पहले ये ध्यान में रहे कि मंदिर के मेन गेट पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था है अथवा मंदिर के अंदर मोबाइल, कैमरा , बेग लेकर जाने की सख्त मनाही है। मंदिर में प्रवेश करने से पहले ही मंदिर के मेन गेट के पास बहुत सारी दुकान एवं जूता घर की व्यवस्था उपलव्ध है तो मेन गेट की चेकिंग से पहले ही अपना सामान बाहर रख कर जाये और मंदिर की व्यवस्था में आपका सहयोग करे।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में मनाये जाने वाले त्यौहार
वैसे तो श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir का हर दिन एक त्यौहार जैसा प्रतीत होता है क्यूंकि वहां प्रतिदिन हज़ारो कृष्ण भक्त उनके दर्शन के लिए मंदिर में आते हैं। मंदिर के अंदर मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहारों में सबसे प्रमुख त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी है। इसके अलावा होली , वसंत पंचमी, राधाष्टमी इस प्रकार के सभी त्योर मंदिर में बड़ी धूम धाम के साथ मनाये जाते है।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर कैसे पहुंचे
जैसा की श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा शहर में स्थित है और मथुरा शहर की कनेक्टिविटी देश के हर कोने से है, आप जहां भी रहते हैं वहां से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir मथुरा बड़ी आसानी से पहुँच जायेंगे।
सड़क मार्ग– श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा पहुंचने के लिए दो सड़क मार्ग हैं, पहला राष्ट्रीय राजमार्ग 19 तथा दूसरा है नोएडा आगरा एक्सप्रेस हाईवे। इन दोनों मार्ग से ही आप मथुरा पहुँच सकते है, यदि आप दिल्ली की तरफ से आ रहे हैं तो भी या फिर आगरा की तरफ से आ रहे हैं तो भी इन दोनों मार्ग में से किसी मार्ग द्वार मथुरा पहुँच सकते हैं।
यह भी जाने – Mathura Junction To Krishna Janmbhumi Distance
इसके अलावा जयपुर, भरतपुर, अलवर , खुर्जा बुलंदशहर अथवा अलीगढ की तरफ से मथुरा पहुँचने के लिए भी सड़क मार्ग उपलव्ध हैं।
रेल मार्ग – रेल द्वारा यात्रा करने पर आप देश के किसी भी कोने से रेल द्वारा मथुरा पहुँच सकते हैं, मथुरा का मथुरा जंक्शन स्टेशन अथवा मथुरा केंट की कनेक्टिविटी बेहद सुचारु रूप से कार्यरत है। मथुरा जंक्शन पहुँचने के लिए आप अपने शहर से ट्रैन ढूंढ सकते हैं ।
हवाई मार्ग – श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मथुरा पहुँचने के लिए मथुरा का सबसे नज़दीकी हवाई अड्डा आगरा है, दूसरा हवाई अड्डा दिल्ली में है जिसके ज़रिये भी आप दिल्ली पहुंचकर वहां से Shri Krishna Janmabhoomi Mandir मथुरा आ सकते हैं।
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पास में अन्य धार्मिक स्थल
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir मथुरा के पास अनेक धार्मिक स्थल हैं जिनके दर्शन अवश्य करने चाहिए जैसे कि ।
पोतरा कुंड
भूतेश्वर महादेव मंदिर
कंकाली मंदिर
द्वारकाधीश मंदिर (यह भी पढ़ें )
विश्राम घाट
बिरला मंदिर
जयगुरुदेव मंदिर
श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर कहाँ पर स्थित है
जैसा की हम पहले भी बता चुके हैं श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर Shri Krishna Janmabhoomi Mandir बीच मथुरा शहर में स्थित हैं फिर भी मंदिर तक पहुँचने के लिए निचे दिए गए गूगल मैप का सहारा ले सकते हैं।
~ About Author
Tejveer Singh
राधे-राधे, और मेरे ब्लॉग वेबसाइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरा जन्म वृन्दावन के पास एक गाँव में हुआ था और मैं भी आपकी तरह राधारानी और श्री कृष्ण का भक्त हूँ। और मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे इस पवित्र भूमि पर, मेरे ब्रजधाम की ब्रजभूमि में जन्म दिया, इस ब्लॉग के माध्यम से मैं आपको अपने ब्रजधाम की सुंदरता, यहां के मंदिर, भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और ब्रजभूमि में रहने वाले सभी संतों से अवगत कराऊंगा। आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है।